ख़बर को शेयर करें।

गया: कोलकाता से जम्मू तवी जा रही कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर डिब्बे के पहिए में अचानक आग लग गई। इस बात की खबर मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही थी ट्रेन खड़ी थी। आग लगने की खबर पर रेल प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गई और अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाया गया। जिससे रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत महसूस की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना ब्रेक बेंडिंग के कारण हुई, जिसके चलते पहिए में आग लग गई। फिलहाल रेल प्रशासन अआग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही टनकुप्पा स्टेशन प्रबंधक लाल बहादुर पासवान और रेलकर्मी तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस को पास कराने के लिए टनकुप्पा स्टेशन की अप लूप लाइन पर खड़ा किया गया था. ट्रेन के रूकने के दौरान ही स्लीपर कोच के पहिए में आग की लपटें दिखाई दी. रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अग्निशमन उपकरणों का उपयोग किया और आग को फैलने से पहले नियंत्रित कर लिया. इस घटना के कारण ट्रेन को लंबे समय तक स्टेशन पर रोकना पड़ा.

घटना की जानकारी मिलते ही टनकुप्पा स्टेशन प्रबंधक लाल बहादुर पासवान मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि जैसे ही आग की सूचना मिली, रेलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. रेल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन की तकनीकी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि आगे की यात्रा के लिए ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है. जांच में पुष्टि हुई कि आग का कारण ब्रेक सिस्टम में घर्षण था.