---Advertisement---

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, देशभर में 3207 एक्टिव केस; 20 की मौत

On: May 31, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

Covid-19: भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 3207 तक पहुंच गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले हैं। जबकि महाराष्ट्र में 681 मरीज हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं। कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई को दिल्ली, गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में भी एक-एक मौत की पुष्टि की।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को फिर से अपनाने की जरूरत है। खासतौर पर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now