---Advertisement---

कृति सेनन बनीं कैंपस एक्टिववियर की वुमेन्स कैटेगरी का नया चेहरा

On: August 31, 2025 7:45 AM
---Advertisement---

रांची:भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स और एथलेज़र फुटवियर ब्रांड कैंपस एक्टिववियर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन को अपनी वुमेन्स कैटेगरी का नया चेहरा बनाया है। कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी सिर्फ ब्रांड और सेलिब्रिटी सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं के फुटवियर सेगमेंट को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

कृति सेनन को करियर में साहसिक चुनाव और कई भूमिकाओं में सहज संतुलन के लिए जाना जाता है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से लेकर देश की शीर्ष अभिनेत्रियों और सफल महिला उद्यमियों में शामिल होने तक उनकी यात्रा आधुनिक भारतीय महिला की महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास को दर्शाती है।

कंपनी के सीईओ एवं होल टाइम डायरेक्टर निखिल अग्रवाल ने कहा, “कृति सेनन का महत्वाकांक्षी और बहुमुखी व्यक्तित्व आज की भारतीय महिलाओं की पहचान है। वुमेन्स स्पोर्ट्स और एथलेज़र हमारी ग्रोथ को गति देने वाली प्रमुख कैटेगरी है और कृति के जुड़ने से हम इस सेगमेंट में और मजबूत स्थिति बनाएंगे।”

वहीं, कृति सेनन ने कहा, “मैं मानती हूं कि स्टाइल वही होना चाहिए जो आपकी असल पहचान को दर्शाए। कैंपस, एक स्वदेशी भारतीय ब्रांड है जो इसी सोच के साथ आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर तैयार करता है। यह विज़न मुझे बेहद करीब लगता है क्योंकि यह हर महिला को अपनी राह चुनने के लिए प्रेरित करता है।”

कंपनी का मानना है कि कृति सेनन के जुड़ने से महिलाओं के लिए डिज़ाइन और इनोवेशन को नए आयाम मिलेंगे और ब्रांड की लीडरशिप और मज़बूत होगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now