---Advertisement---

कृति सेनन कैंपस शूज़ के नए कैंपेन ‘यू गो, गर्ल!’ में दिखीं दमदार,महिलाओं की आज़ादी और आत्मविश्वास को दिया नया रूप

On: October 10, 2025 1:04 PM
---Advertisement---

कैंपस एक्टिववियर ने लॉन्च किया ‘यू गो, गर्ल!’ कैंपेन का दूसरा अध्याय, समाज की रूढ़ धारणाओं को तोड़ती नजर आईं कृति सेनन

रांची:बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति सेनन एक बार फिर अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से चर्चा में हैं। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स और एथलीज़र ब्रांड कैंपस एक्टिववियर ने अपने लोकप्रिय कैंपेन ‘यू गो, गर्ल!’ का दूसरा अध्याय लॉन्च किया है। इस कैंपेन में कृति महिलाओं की स्वतंत्रता, प्रामाणिकता और आत्मविश्वास की प्रतीक बनकर नजर आ रही हैं।

फिल्म में समाज की धारणाओं से जूझती दिखीं कृति

कैंपेन की फिल्म में कृति सेनन एक रोशन लॉबी में प्रवेश करती हैं, जहां “बहुत महत्वाकांक्षी”, “बहुत बोल्ड”, “राय देने वाली” और “ड्रामा क्वीन” जैसे शब्द उन्हें घेर लेते हैं। फिर भी, कृति अपनी चाल और आत्मविश्वास से इन सभी रूढ़ धारणाओं को पीछे छोड़ती जाती हैं। फिल्म के अंत में वह मुस्कुराते हुए अपने कैंपस शूज़ की ओर देखती हैं और कहती हैं – “डैम्न गुड शूज़, यार!”

ब्रांड की सोच – दे विल ऑलवेज हैव समथिंग टू से, यू गो, गर्ल! मूव योर वे!

कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक निखिल अग्रवाल ने कहा-
“यू गो, गर्ल!’ उन महिलाओं को समर्पित है जो समाज की सीमाओं से बेपरवाह रहकर अपनी पसंद से जीवन जीती हैं। यह आत्मविश्वास और प्रामाणिकता का उत्सव है, और यही हमारे ब्रांड ‘मूव योर वे’ का मूल संदेश भी है। कृति सेनन इस सोच की सशक्त प्रतिनिधि हैं।”

कृति सेनन बोलीं — “यह सिर्फ मेरी नहीं, हर महिला की कहानी है

कृति सेनन ने कहा, “हर महिला को कभी न कभी बताया गया है कि उसे क्या करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। ‘यू गो, गर्ल!’ मेरे दिल के करीब है क्योंकि यह हर उस महिला की कहानी है जो समाज की सीमाओं को पार कर अपनी राह खुद बनाती है। यह आत्म-अभिव्यक्ति और साहस का जश्न है।”

क्रिएटिव टीम का नजरिया

वॉन्डरलैब के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग पार्टनर हेमंत श्रींगी ने कहा, “यह फिल्म समाज के उन ठप्पों को उजागर करती है जो महिलाओं को सीमित करते हैं। कृति सहजता से इन पूर्वाग्रहों के बीच आगे बढ़ती हैं, यह दिखाने के लिए कि असली आत्मविश्वास खुद को साबित करने में नहीं, बल्कि खुद को जानने में है।”
पूरा कैंपेन देखें: https://youtu.be/1dS11Tf9yUo

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now