---Advertisement---

कृतिवास मंडल को मिली धमकी मामले की हो जांच, आरटीआई कार्यकर्ता को मिले सुरक्षा : अंकित

On: June 1, 2025 7:06 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुखर रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता एवं आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल को फोन पर धमकी मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पीयूष पांडेय और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ट्वीट कर कृतिवास मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

अंकित आनंद ने कहा कि यह सिर्फ एक नेता की सुरक्षा का नहीं, बल्कि “सच बोलने की हिम्मत” की रक्षा का सवाल है। उन्होंने जमशेदपुर पुलिस से तत्काल उच्चस्तरीय जांच और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है। भाजपा नेता की इस अपील के बाद अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now