KVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS) ने एक बार फिर बड़ी भर्ती निकालते हुए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के कुल 2499 पदों पर वैकेंसी जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
किस पद पर कितनी वैकेंसी?
पद का नाम कुल पद
TGT (गणित) 307
TGT (अंग्रेजी) 258
TGT (सामाजिक अध्ययन) 253
वरिष्ठ सचिवालय सहायक 179
प्राधानाचार्य 157
वाइस प्रिंसिपल 125
TGT (विज्ञान) 123
PGT (भौतिकी) 138
PGT (रसायन विज्ञान) 128
प्रधानाध्यापक 124
सहायक अनुभाग अधिकारी 107
PGT (अंग्रेजी) 94
PGT (अर्थशास्त्र) 80
PGT (जीवविज्ञान) 74
PGT (हिंदी) 67
PGT (गणित) 49
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 49
PGT (इतिहास) 39
PGT (भूगोल) 38
शैक्षणिक योग्यता
TGT के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, B.Ed अनिवार्य, CTET पेपर-2 उत्तीर्ण होना आवश्यक।
PGT के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन, B.Ed अनिवार्य।
अलग-अलग पदों के लिए योग्यता मानदंड KVS पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
आयु सीमा एवं छूट
एलडीई/एलडीसीई द्वारा पदों को भरने के लिए आयु, सेवा अवधि और योग्यता निर्धारित करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है।
भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी:
SC/ST: 5 वर्ष
OBC: 3 वर्ष
दिव्यांगजन: सरकारी मानकों के अनुसार
आंतरिक उम्मीदवार: सेवा नियमों के तहत अतिरिक्त छूट
सैलरी और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को 7th Central Pay Commission के अनुसार वेतन मिलेगा। प्राधानाचार्य, उप-प्राधानाचार्य, TGT, PGT व अन्य पदों पर सैलरी अलग-अलग ग्रेड पे पर निर्धारित है।
साथ ही सभी पदों पर HRA, DA व अन्य केंद्रीय भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “KVS Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025 – Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
3. नया रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा।
4. एप्लीकेशन फॉर्म सही जानकारी भरें।
5. आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सबमिट करें।














