---Advertisement---

लातेहार में माॅब लिंचिंग, बकरी चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

On: March 10, 2025 2:44 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में बकरियां चुराने के संदेह में मध्य प्रदेश के 40 साल के एक मजदूर की कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार रात करीब 11 बजे सदर पुलिस थाने के अंतर्गत गोवा गांव में हुई। मृतक की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का निवासी था और और पिछले तीन महीने से लातेहार में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। सदर थाने के प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि सलीम पिछले तीन महीने से ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। चौड़े ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने कहा कि सलीम को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, ग्रामीणों के एक समूह ने आरोप लगाया कि सलीम ने शनिवार रात बकरियां चुराने के लिए कुछ घरों में सेंध लगाई। वहीं, सलीम के छोटे भाई जमील खान ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई शराब पीने के लिए गोवा गांव गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उस पर बकरी चोर होने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now