---Advertisement---

सरायकेला: कंपनी परिसर में मजदूर दंपती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: November 22, 2025 8:44 AM
---Advertisement---

सरायकेला: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आरआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में एक निजी कंपनी के परिसर में रहने वाले मजदूर दंपती ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी। शुक्रवार सुबह जब अन्य कर्मी काम पर पहुंचे तो दंपती के शव कमरे के अंदर पड़े मिले। सूचना मिलते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

मृतकों की पहचान बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दरहकला गांव के रहने वाले दीपक कुमार और उनकी पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है। दोनों लगभग एक साल से इसी कंपनी परिसर में रहकर मजदूरी कर रहे थे। पहले वे किराए के घर में रहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कंपनी परिसर में ही शिफ्ट कर लिया था।

सूचना पर आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से भी लंबी पूछताछ की है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी इसे ‘पारिवारिक विवाद’ ही माना जा रहा है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही सामने आएगा।

दूसरी ओर, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचते ही आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है कि क्या यह केवल पारिवारिक तनाव का परिणाम था या इसके पीछे कोई और वजह भी जुड़ी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now