---Advertisement---

झारखंड में यूरिया की कमी और कालाबाजारी की समस्या गंभीर : पवन साहू

On: September 8, 2025 11:34 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी निष्क्रियता के कारण प्रदेश के किसानों को यूरिया की कमी और कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से किसानों को मजबूरन ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है।

समस्या के कारण

यूरिया की कमी : झारखंड में यूरिया की मांग अधिक है, लेकिन उपलब्धता बेहद कम है। पलामू जिले में 25 हजार टन की मांग के मुकाबले मात्र 7 हजार टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

कालाबाजारी : कमी का फायदा उठाकर दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं। पलामू में यूरिया 500 से 550 रुपये प्रति बोरा तथा भंडरा में 400 से 500 रुपये प्रति बोरा बेचा जा रहा है।


सरकार से मांग

यूरिया का वितरण सरकारी दर पर सुनिश्चित किया जाए।

कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

किसानों की शिकायतें सुनने और समाधान हेतु प्रभावी तंत्र स्थापित किया जाए।


चेतावनी


यदि कृषि विभाग द्वारा इस समस्या का त्वरित और ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेशभर में आक्रोश मार्च निकालने को बाध्य होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now