---Advertisement---

सिसई में किसानों के बीच किया गया लाह टूल किट का वितरण

On: January 10, 2025 4:47 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत  एक दिवसीय लाह पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के माननीय मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष- सिद्धकोफेड, हेमन्त सोरेन जी की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्धती से लाह खेती में निपुण बनाना और उनकी उत्पादकता और स्थिरता बढ़ाने के लिए आवश्यक टूल किट प्रदान करना हैं। इस कार्यक्रम के तहत सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची (सिद्धकोफेड) द्वारा 200 लाह उत्पादक कृषकों को डॉ. अजय भट्टाचार्य एवं डॉ. के.के. कुमार के मध्यम से  प्रशिक्षण कराया गया। तथा प्रशिक्षण के उपरान्त सिद्धकोफेड झारखंड रांची द्वारा लाह टूल किट का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में बिंदेश्वरी शर्मा ,विकास पदाधिकारी, कुमार सौरव ,वरिष्ठ सलाहकार- राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई  (सिद्धकोफेड), चंदन बेरा ,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी , माधुरी बेक जिला सहकारिता पदाधिकारी , गुमला, रुक्मिन देवी-उप मुखिया,नगर पंचायत, मारवाड़ी उराँव-ग्राम प्रधान,कर्मदेव बड़ाइक-अध्यक्ष, परिवा उराँव-सचिव, नगर लैम्पस,दामोदर सिंह, पवन बड़ाइक – कार्यकारिणी एवं अन्य कई सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now