---Advertisement---

लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान एवं चिरका डैम को मिलेगा पर्यटन व तीर्थस्थल का दर्जा

On: August 6, 2024 8:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा :– गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन संभावनाओं के क्षेत्र में पर्यटन संबंधी विकास के लिए जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह बैठक हुई. इस दौरान गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन व तीर्थ स्थल जैसे लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान खजुरी एवं चिनिया प्रखंड में चिरका डैम को अधिसूचित करने का प्रस्ताव रखा गया. जबकि विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अद्यतन श्रेणी में परिवर्तन के संबंध में भी बात की गयी. गढ़वा जिले के पर्यटन/तीर्थस्थल अन्नराज डैम, गढ़देवी मंदिर को डी से बी व सी केटेगरी में उन्नत करने की बात कही गयी. यहां पर्यटकीय विकास के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. वहीं एक और बी श्रेणी के पर्यटन स्थल के रख-रखाव एवं सफाई के लिए एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पारित किया गया.

गढ़देवी महोत्सव के आयोजन पर चर्चा : बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव की तर्ज पर गढ़देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गयी. जिले के सभी प्रवेश द्वार तथा मुख्य अधिसूचित पर्यटन स्थल पर साइनेज/होर्डिंग्स अधिष्ठापन करने के संबंध में विशेष सुझाव दिये गये. पर्यटन विभाग द्वारा रोड साइड पर (वे साइड एमेनिटीज) की सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन विभाग के द्वारा बजट होटल निर्माण एवं इको पार्क निर्माण कार्य के संबंध में, गढ़वा स्थित अन्नराज डैम में जलक्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा के संचालन के संबंध में, पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक मास्टर प्लान के तहत किसी एक पर्यटन स्थल के उच्च स्तरीय विकास के लिए अन्नराज डैम को लेकर चर्चा की गयी.

इन पर भी हुई चर्चा : इसके अतिरिक्त बैठक में संचालन समिति द्वारा पर्यटन एवं खेलकूद विकास के लिये प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराने, पूर्व में निर्मित प्रखंड स्टेडियम की मरम्मत/जिर्णोधार करने, नये स्वीकृत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के संबंध में नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक की नियुक्ति करने, जिला खेल कार्यालय में कार्यरत कर्मी का अवधि विस्तार करने, नये डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों का प्रस्ताव, नव निर्मित/प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में तथा जिले में निर्मित प्रखंड एवं जिला स्तरीय स्टेडियम को पे एंड प्ले के माध्यम से संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी.

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि मनोज ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर राजीव रंजन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर भोला चंद्रवंशी, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा०का०मा०), कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला अभियंता, जिला परिषद, गढ़वा समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें