लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान एवं चिरका डैम को मिलेगा पर्यटन व तीर्थस्थल का दर्जा

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गढ़वा :– गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन संभावनाओं के क्षेत्र में पर्यटन संबंधी विकास के लिए जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह बैठक हुई. इस दौरान गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन व तीर्थ स्थल जैसे लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान खजुरी एवं चिनिया प्रखंड में चिरका डैम को अधिसूचित करने का प्रस्ताव रखा गया. जबकि विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अद्यतन श्रेणी में परिवर्तन के संबंध में भी बात की गयी. गढ़वा जिले के पर्यटन/तीर्थस्थल अन्नराज डैम, गढ़देवी मंदिर को डी से बी व सी केटेगरी में उन्नत करने की बात कही गयी. यहां पर्यटकीय विकास के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. वहीं एक और बी श्रेणी के पर्यटन स्थल के रख-रखाव एवं सफाई के लिए एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पारित किया गया.

गढ़देवी महोत्सव के आयोजन पर चर्चा : बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव की तर्ज पर गढ़देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गयी. जिले के सभी प्रवेश द्वार तथा मुख्य अधिसूचित पर्यटन स्थल पर साइनेज/होर्डिंग्स अधिष्ठापन करने के संबंध में विशेष सुझाव दिये गये. पर्यटन विभाग द्वारा रोड साइड पर (वे साइड एमेनिटीज) की सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन विभाग के द्वारा बजट होटल निर्माण एवं इको पार्क निर्माण कार्य के संबंध में, गढ़वा स्थित अन्नराज डैम में जलक्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा के संचालन के संबंध में, पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक मास्टर प्लान के तहत किसी एक पर्यटन स्थल के उच्च स्तरीय विकास के लिए अन्नराज डैम को लेकर चर्चा की गयी.

इन पर भी हुई चर्चा : इसके अतिरिक्त बैठक में संचालन समिति द्वारा पर्यटन एवं खेलकूद विकास के लिये प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराने, पूर्व में निर्मित प्रखंड स्टेडियम की मरम्मत/जिर्णोधार करने, नये स्वीकृत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के संबंध में नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक की नियुक्ति करने, जिला खेल कार्यालय में कार्यरत कर्मी का अवधि विस्तार करने, नये डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों का प्रस्ताव, नव निर्मित/प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में तथा जिले में निर्मित प्रखंड एवं जिला स्तरीय स्टेडियम को पे एंड प्ले के माध्यम से संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी.

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि मनोज ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर राजीव रंजन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर भोला चंद्रवंशी, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा०का०मा०), कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला अभियंता, जिला परिषद, गढ़वा समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
Video thumbnail
गढ़वा का दानरो घाट बनेगा गवाह: भव्य सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर..!
03:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles