---Advertisement---

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था नगर परिषद कार्यपालक अभियंता से मिला,5 सूत्री मांग पत्र सौंपा

On: September 23, 2025 6:43 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सेवा ही लक्ष्य संस्था मानिक मलिक के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मांग पत्र दिया गया।मुख्य मांगे(1)पूजा त्यौहारों को देखते हुए पुजा के पूर्व सभी 14 वार्डो में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाए(2) पूजा के पूर्व सभी खराब पड़े हुए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराया जाए( 3) पूजा से पूर्व स्टेशन संकट पेट्रोल पंप के समीप वीर शहीद सुनील महतो जी के प्रतिमा के समीप हाईमास्ट लाइट एवं आरपी पटेल स्कूल प्रांगण पर हाईमास्ट लाइट, एवं जुगसलाई गोल चक्कर भगत सिंह चौक प्रांगण पर हाईमास्ट लाइट का मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए(4) स्टेशन रोड स्थित अंडर ब्रिज वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर स्टेशन परिषद तक सभी बंद पड़े हुए स्ट्रेटलाइट की मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए(5) सभी 14 वार्डो पर फागिंग मशीन शुरू कराया जाए जिससे मच्छर का प्रकोप कम हो सके।मौके पर ये थे मौजूदइस दौरान प्रतिनिधि मंडल में मुकेश शर्मा ,सामु मलिक, दिनेश जायसवाल ,मोनू तिवारी ,विक्की सोनकर ,रंजन पांडे ,संजय सिंह,राकेश दास, संजय बनवाल,सोनु,आकाश,आदि लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now