---Advertisement---

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के युशी तनाका को दी पटखनी

On: November 23, 2025 1:22 PM
---Advertisement---

Australian Open 2025: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान के युशी तनाका को सीधे गेमों में मात देते हुए सत्र का पहला बड़ा खिताब जीता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने कठिन दौर का शानदार अंत किया।

24 वर्षीय अल्मोड़ा के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने फाइनल में बेहतरीन लय और नियंत्रण दिखाते हुए 26 वर्षीय तनाका को 38 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर चैंपियन बने। इस जीत के साथ सेन को टूर्नामेंट की इनामी राशि के रूप में 4,75,000 डॉलर प्राप्त हुए, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 4.25 करोड़ रुपये के बराबर है।

ओलंपिक के बाद वापसी, कोर्ट पर लौटा पुराना जलवा

पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद लक्ष्य सेन लगातार फॉर्म खोजने की कोशिश में लगे थे। कई महीनों के संघर्ष के बाद इस सुपर 500 खिताब ने उनके आत्मविश्वास में बड़ा इज़ाफा किया है।
2021 की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सेन ने लगभग दो साल बाद सुपर-सीरीज स्तर का खिताब अपने नाम किया है। वह पिछली बार 2024 में लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल (सुपर 300) में चैंपियन बने थे।

सितंबर 2025 में आयोजित हांगकांग सुपर 500 में वह उपविजेता रहे थे, लेकिन शीर्ष खिताब से चूक गए थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया में मौका हाथ से नहीं जाने दिया।

प्रतिद्वंद्वी तनाका भी रहे प्रभावशाली, लेकिन सेन की रफ्तार के आगे टिक ना सके

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी युशी तनाका इस साल शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने इससे पहले ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीता था। लेकिन फाइनल में लक्ष्य सेन की गति, रणनीति और सटीक शॉट्स के सामने वे शुरुआत से ही दबाव में नज़र आए। सेन ने पूरे मुकाबले में आक्रामकता और नियंत्रण का ऐसा मिश्रण दिखाया कि तनाका मैच में कभी भी वापसी की स्थिति नहीं बना पाए।

लक्ष्य ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम नहीं गंवाया, जो उनके क्लासिक फॉर्म में लौटने का स्पष्ट संकेत है।

भारतीय बैडमिंटन के लिए बड़ी खबर

सेन की यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए भी एक बड़ी राहत है, खासकर ऐसे समय में जब कई शीर्ष भारतीय खिलाड़ी चोटों और फॉर्म में उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं। इस खिताब से लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग में भी सुधार होने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now