---Advertisement---

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, पारस अस्पताल में भर्ती

On: April 2, 2025 11:41 AM
---Advertisement---

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। बुधवार की दोपहर उनको पारस अस्पताल में ले जाया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर यहां से उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली ले जाना था। घर से निकल कर एयरपोर्ट जाते वक्त लालू यादव का ब्लड प्रेशर लो हो गया था। जिस वजह से आनन-फानन में उनको एयरपोर्ट के बजाए सीधे पारस अस्पताल ले जाया गया। तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी भी एयरपोर्ट से वापस लौट आईं हैं और पारस अस्पताल पहुंची हैं। पहले सभी लोग उनको इलाज के दिल्ली ले कर जा रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

लालू यादव दो दिनों से बीमार हैं लेकिन आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। लालू प्रसाद की ताजा तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है। लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की खबर फैलते ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास के सामने मीडिया और लोगों का जमावड़ा लग गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now