---Advertisement---

गारु: थाना दिवस पर जमीन व पारिवारिक विवादों का हुआ निपटारा

On: August 13, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): गारु थाना परिसर में अंचल निरीक्षक गारु की उपस्थिति में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए ग्रामीणों की जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं एवं पारिवारिक विवादों को सुनकर उनका निपटारा किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया। थाना दिवस के दौरान लोगों को आपसी समझ-बूझ और कानून के दायरे में रहकर विवाद सुलझाने की अपील भी की गई।गारु थाना प्रभारी पारस मणि ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और उन्हें न्याय सुलभ कराना है। इससे लोगों को बार-बार दफ्तरों का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलती है और उनका समय एवं श्रम दोनों बचते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now