लैंड फॉर जॉब: लालू राबड़ी तेजस्वी सभी को जमानत, अगली सुनवाई 16 अक्टूबर

On: October 4, 2023 7:04 AM

---Advertisement---
नई दिल्ली:लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमानत दे दी।कोर्ट ने 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सबको जमानत दी है। मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले महीने उन्हें समन कर 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था। राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसके तहत ही सभी आरोपियों को समन किया गया।
पेशी के लिए लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मंगलवार रात को ही दिल्ली चले गए थे। बुधवार को कुल 17 आरोपियों को पेश होना था। तेजस्वी का नाम नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर दायर सीबीआई की पहली चार्जशीट में नहीं था। सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट में जब तेजस्वी को आरोपी बनाया तो कोर्ट ने उनको सीबीआई ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था। इससे पहले तेजस्वी का नाम इस केस में नहीं था। हालांकि लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों का नाम पहले की चार्जशीट में आ गया था। कानूनी जानकारों के मुताबिक अगर अदालत तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर एक्शन लेता है तो उन्हें तुरंत जमानत लेनी होगी नहीं तो फिर उनके जेल जाने की नौबत भी आ सकती है।
जमीन के बदले नौकरी देने का कथित घोटाला साल यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप हैं कि उस समय रेलवे में कई लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दी गई थी और उसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनें लिखवाई गई थीं। सीबीआई इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, जबकि ईडी इसके वित्तीय और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलु को देख रही है। दोनों ही एजेंसियां बीते एक साल में लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।