Land for job scam: पूर्व सीएम लालू से ईडी की पूछताछ आज, कल तेजस्वी से! भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता ED ऑफिस पहुंचे
बिहार: लैंड फॉर जॉब कथित स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर सकती है।इस सिलसिले में लालू अपने घर से पटना स्थित ईडी कार्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं ईडी ऑफिस के पास राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा होने की खबर मिल रही है।
बता दें कि जांच एजेंसी ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। तेजस्वी यादव से कल पूछताछ होने वाली है।
ईडी ने लालू को 29 जनवरी व तेजस्वी को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। बिहार में सियासी हलचल के बीच ईडी की लालू से आज होने वाली पूछताछ पर सभी की नजर टिकी रहेगी।
- Advertisement -