ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देशानुसार खजूरी गांव में जेई प्रमोद उरांव के द्वारा मैदान के गाईडवाल को लेकर भूमि मापी की गई ꫰ इस संबंध में जानकारी देते हुए जेई प्रमोद उंराव ने बताया कि 850 फीट गाइड वाल निर्माण हेतु भूमि मापी किया गया है ꫰ साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से जितना भी सरकारी जमीन होगा, उसका समतलीकरण करवा कर खेल का मैदान बनाया जाएगा ꫰ इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा खेल का मैदान बनाने के संबंध में अच्छी पहल की जा रही है ꫰ अभी तक नगर पालिका क्षेत्र में एक भी खेल का मैदान नही है ꫰ इससे नगर पालिका को खेल का एक मैदान मिल जायेगा꫰

फोटो – फील्ड की मापी के दौरान उपस्थित लोग

मौके पर अशोक शाह, मुन्ना राम, अरविंद शर्मा, नगीना महतो, प्रेम पाल, प्रदीप मेहता, छोटेलाल ठाकुर, राजकरण मेहता, संजय राम, कृष्णा मेहता, गोविंद शाह, प्रभात शाह, मुकेश ठाकुर, गोलू सिंह, दिलीप सिंह, बलराज मेहता, प्रमोद पाल, भरत कुशवाहा के साथ खजूरी के कई ग्रामीण जनता उपस्थित थे ꫰