मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देशानुसार खजूरी गांव में जेई प्रमोद उरांव के द्वारा मैदान के गाईडवाल को लेकर भूमि मापी की गई ꫰ इस संबंध में जानकारी देते हुए जेई प्रमोद उंराव ने बताया कि 850 फीट गाइड वाल निर्माण हेतु भूमि मापी किया गया है ꫰ साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से जितना भी सरकारी जमीन होगा, उसका समतलीकरण करवा कर खेल का मैदान बनाया जाएगा ꫰ इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा खेल का मैदान बनाने के संबंध में अच्छी पहल की जा रही है ꫰ अभी तक नगर पालिका क्षेत्र में एक भी खेल का मैदान नही है ꫰ इससे नगर पालिका को खेल का एक मैदान मिल जायेगा꫰
फोटो – फील्ड की मापी के दौरान उपस्थित लोग