---Advertisement---

शराब घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व IAS अमित प्रकाश गिरफ्तार; कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

On: June 17, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

रांची: शराब घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने अब उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व आयुक्त उत्पाद आईएएस अमित प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। वे आयुक्त उत्पाद के साथ-साथ झारखंड राज्य विबरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के पूर्व महाप्रबंधक भी थे। आईएएस अमित प्रकाश 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। एसीबी ने उन्हें मंगलवार की देर शाम एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस घोटाले की जांच में करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इससे पहले भी निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विनय कुमार चौबे पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए शराब की नीति में बदलाव करवाया। इससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा, गजेंद्र सिंह जैसे अन्य अधिकारियों और कुछ कारोबारियों पर भी शक है। जांच में सामने आया है कि फर्जी बैंक गारंटी और गलत तरीके से ठेके देकर करोड़ों रुपये का गबन किया गया। अब अमित प्रकाश की गिरफ्तारी ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। बताया जा रहा है कि वो भी इस साजिश में शामिल थे और शराब के कारोबार में गड़बड़ी करने वालों को फायदा पहुंचाया। एसीबी की टीम लगातार इस केस की परतें खोल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now