डोमिनिकन रिपब्लिक के नाइटक्लब में छत गिरने से बड़ा हादसा, 66 की मौत; कई घायल

On: April 9, 2025 12:53 AM

---Advertisement---
सैंटो डोमिंगो: डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ। शहर के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक गिर गई, जिससे कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के समय क्लब में भीड़ बहुत ज्यादा थी क्योंकि वहां एक लाइव म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था।
इस हादसे में मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज को भी चोट पहुंची है। जो छत गिरने के दौरान नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे। बचाव दल अभी भी पेरेज की तलाश कर रहे हैं। पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलिनो, जिनकी शर्ट खून से सनी हुई थी। उन्होंने बताया कि संगीत कार्यक्रम आधी रात से कुछ पहले शुरू हुआ था। लगभग एक घंटे बाद छत गिर गई, जिससे ग्रुप के सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई।
उत्तर-पश्चिमी प्रांत मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर और सात बार मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी पीड़ितों में शामिल थीं। उन्होंने राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर को 12:49 बजे फोन करके बताया था कि वे फंस गई हैं और छत गिर गई है। क्रूज की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जेट सेट नाइटक्लब में मलबे के नीचे लोगों की तलाश की जा रही है। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि मलबे के नीचे दबे कई लोग अब भी जिंदा हैं और प्राधिकारी तब तक हार नहीं मानेंगे, जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति को बाहर न निकाल लिया जाए।’
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छत गिरने की वजह क्या थी। जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और मलबे की जांच कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है बिल्डिंग की बनावट कमजोर रही हो या निर्माण में लापरवाही हुई हो।
डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनाडेर ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार पूरी ताकत से राहत कार्यों में लगी है। राष्ट्रपति ने खुद घटनास्थल का दौरा भी किया।
यह नाइट क्लब राजधानी का एक मशहूर पार्टी स्पॉट था। अब क्लब को सील कर दिया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और लोगों से रक्तदान की अपील की गई है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।