बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार की सुबह भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना मचान ढह गया। इससे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक घायल हैं। मौके पर भगदड़ मच गई। साथ ही भगदड़ को कंट्रोल कर रहे 7 पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हुए हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ है। इस हादसे के कारण कई जैन श्रद्धालु खून से लथपथ हो गए हैं। एम्बुलेंस न मिलने कारण घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर अफरातफरी मची हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।