---Advertisement---

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर और मलबा; 10 लोगों की मौत

On: October 8, 2025 8:25 AM
---Advertisement---

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी बारिश के बाद बड़ा हादसा हो गया। जिले के बरठी के पास, भालू क्षेत्र में संतोषी नाम की एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। तेज बारिश के बाद पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया और मलबे व पत्थरों ने बस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के वक्त बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी।घटना मंगलवार शाम करीब 6:25 बजे हुई, जब भालू पुल और बरठी के बीच बस गुजर रही थी। अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और बड़े पत्थर बस की छत पर गिर गए, जिससे बस तहस-नहस हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, 10 लोगों की मौत हो गई है। कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन मलबा बेहद भारी मात्रा में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है, वहीं एम्बुलेंस घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचा रही हैं।सूत्रों के अनुसार, मलबे से अब तक 10 शव निकाल लिए गए हैं। घायलों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बचाव कार्य में बाधा न डालें और अफवाहों पर ध्यान न दें। देर रात तक राहत अभियान जारी रहने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now