---Advertisement---

हजारीबाग:चिंतपूर्णी स्टील प्रा० लि० फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 5 मजदूर झुलसे,तीन गंभीर

On: March 6, 2025 4:50 AM
---Advertisement---

हजारीबाग : चरही स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा होने की खबर है। इस हादसे में पांच मजदूर झुलस गए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के कंटीनिवस कास्टिंग मशीन का इंडक्शन कॉइल पंचर हो गया था.इसी कॉइल के पंचर होने से क्रेन चालक वीरेंद्र यादव क्रेन से कूद गया। इस दौरान गर्म पिघले हुए लोहा के छिटकने से दूसरे मजदूर भी इसमें झुलस गए.

फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।घायलों में बिहार के रहने वाले क्रेन ऑपरेटर बीरेंद्र यादव, मो चांद, हरहद निवासी अरुण कुमार, फूलचंद कुमार, दासोखाप जमुआ निवासी नंदलाल कुमार शामिल हैं. 4 नंबर भट्ठी फटने पर बीरेंद्र यादव ने ऊपर से छलांग लगा दी. इस क्रम में उसके पैर टूट गये. फैक्टरी के मालिक संतु मोदी ने कहा कि झुलसे हुए सभी 5 श्रमिक खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलने पर चरही थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.

हादसे के बाद हरकत में आए फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी घायल मजदूरों को रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now