---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

On: July 30, 2025 10:13 AM
---Advertisement---

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। घटना जिले के कुल्लन क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान हुई, जब बस कुल्लन पुल से फिसलकर नदी में जा गिरी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDRF गांदरबल और एसडीआरएफ सब-कंपोनेंट गुंड की संयुक्त टीमें पहुंचीं और तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार जवानों की खोजबीन लगातार जारी है, लेकिन अब तक किसी जवान का पता नहीं चल पाया है। वहीं, बस में मौजूद कुछ हथियार भी लापता हैं। अब तक तीन हथियार बरामद किए जा चुके हैं। प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर डटे हुए हैं और नदी के बहाव के साथ तलाशी जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने जवान सवार थे और कितनी हानि हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now