हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रामंतपुर थाना क्षेत्र के गोकुलनगर इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी शोभायात्रा के लिए सजाया गया रथ स्थानीय युवकों द्वारा खींचा जा रहा था। इसी दौरान रथ ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते रथ खींच रहे युवकों को जोरदार झटका लगा और वे जमीन पर गिर पड़े।
पुलिस ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान इस प्रकार की है:
कृष्णा यादव (21)
सुरेश यादव (34)
श्रीकांत रेड्डी (35)
रुद्रविकास (39)
राजेंद्र रेड्डी (45)
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रथ को खींचने वाला वाहन खराब हो गया था। वाहन की मरम्मत के दौरान कुछ स्थानीय युवक रथ को हाथ से खींचकर आगे बढ़ाने लगे। इस बीच रथ की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया। अचानक हुई इस घटना ने पूरे माहौल को भक्ति और उल्लास से चीख-पुकार में बदल दिया।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल 4 लोगों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की पहचान केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के गनमैन श्रीनिवास के रूप में हुई है।
प्रशासन की कार्रवाई
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर रथ की ऊंचाई कितनी थी, जिससे वह बिजली की लाइनों के संपर्क में आ गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गोकुलनगर इलाके में मातम छा गया है। भक्तिमय माहौल में हुए इस हादसे ने जन्माष्टमी की खुशियों को गहरे दुख में बदल दिया।