---Advertisement---

कोडरमा घाटी में बड़ा हादसा, ट्रक-गैस टैंकर की टक्कर में युवक की मौत; चालक गंभीर

On: August 19, 2025 8:38 PM
---Advertisement---

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना एनएच-20 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोडरमा घाटी में जमसौती नाला के पास लोहे की शीट से लदा ट्रक गैस टैंकर से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक मालिक के साले कुंदन यादव (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गैस टैंकर का चालक प्रदीप कुमार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार ट्रक बोकारो से पटना की ओर जा रहा था। जैसे ही वह घाटी के तीखे मोड़ पर पहुंचा, सामने से आ रहे गैस टैंकर को देखकर ट्रक चालक उमेश यादव संतुलन खो बैठा। ट्रक पहले टैंकर से टकराया और फिर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कुंदन यादव ट्रक के केबिन में ही दब गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से शव को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद घाटी में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैस टैंकर को तुरंत हटवा दिया और यातायात बहाल कराया।

मृतक के बड़े भाई राजबल्लव यादव ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक उनके जीजा मुन्ना यादव का है। ट्रक में लोहे की शीट लदी थी और वह बोकारो से पटना जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस रूट से ट्रक आने की सूचना मिलने पर उन्होंने अपने छोटे भाई कुंदन को भी उसमें बैठकर घर लौटने को कहा था।

सुबह हादसे की सूचना फोन पर मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा कि कुंदन ट्रक के केबिन में दबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। भाई ने भावुक होकर कहा— “हादसे के समय कुंदन सो रहा था, अगर वह जगा होता तो शायद उसकी जान बच जाती।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोडरमा घाटी में यह तीसरा बड़ा हादसा है। सोमवार को हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में भी तीन लोग घायल हुए थे। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now