---Advertisement---

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

On: August 27, 2025 7:28 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के लेबर रूम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों से पूरा वार्ड दहशत में आ गया और वहां भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन और मौजूद लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी मरीज या स्टाफ को चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, वार्ड में मौजूद मरीज के परिजनों ने मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई थी। दुर्भाग्य से पास ही ऑक्सीजन पाइपलाइन लगी हुई थी, जिसके संपर्क में आते ही आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। चंद मिनटों में ही पूरे लेबर रूम में धुआं और लपटें फैल गईं। उस समय वार्ड में लगभग 40 से 50 मरीज भर्ती थे।

आग लगते ही मरीज और उनके परिजन अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए वार्ड से बाहर भागने लगे। इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा और मरीजों को शांत होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया।

मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने मिलकर स्थिति को संभाला और आग को फैलने से रोका। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का बड़ा उदाहरण साबित हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now