---Advertisement---

अमेरिका में खालिस्तानियों पर बड़ा एक्शन, NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकी पवित्तर बटाला समेत 8 गिरफ्तार; हथियारों की खेप बरामद

On: July 14, 2025 5:39 AM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन की खबर सामने आई है। अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो और इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने शनिवार को अमेरिका के अलग-अलग स्थानों से खालिस्तान समर्थक आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में पंजाब का गैंगस्टर पवितर सिंह बटाला का नाम भी है। FBI ने बटाला को उसके गिरोह के 7 खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को अपहरण व आपराधिक साजिश जैसे कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। कभी गुरदासपुर के बटाला में पवित्तर चौरा गैंग चलाता था। पंजाब में उसने न केवल थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए बल्कि अवैध हथियारों की खेप व रंगदारी की वारदात में भी शामिल रहा।

बटाला कथित तौर पर प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है और आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए भारत में वांछित है। पकड़े गए आरोपियों में पवित्तर सिंह बटाला, दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं। तलाशी के दौरान एफबीआई ने गिरफ्तार आतंकियों से 5 ग्लॉक पिस्टल, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों कारतूस, उच्च क्षमता वाली मैगजीन और 15 हजार अमेरिकी डॉलर से अधिक नकदी जब्त की।

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आठों खालिस्तान समर्थक आतंकियों पर कई गंभीर आरोप हैं। इनमें अपहरण, आपराधिक साजिश, गवाह को उकसाना व रोकना, बंदूक से जानलेवा हमला, आतंकित करने की धमकी और गिरोह को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल हैं। इसके अलावा अवैध तरीके से हथियार रखने का भी आरोप है।

पवित्तर सिंह बटाला पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ था। एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा देकर भागा पवित्तर अवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया। जहां वह 2023 में कैलिफोर्निया में हथियार तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अमेरिका में पवित्तर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संपर्क बनाया। पवित्तर अमेरिका में बैठ कर मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा है। उसका करीबी जतिंदर सिंह जोती मध्य प्रदेश के हथियार आपूर्तिकर्ता बबलजीत सिंह से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब में सप्लाई करता है। पवित्तर का नेटवर्क बीकेआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से है। रिंदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। उसका भी पंजाब में बड़ा नेटवर्क है। पवित्तर बटाला इसी नेटवर्क का हिस्सा है। एनआईए ने इसी वर्ष मई से जुलाई तक बटाला व अमृतसर में कई जगह बीकेआई से जुड़े मॉड्यूल्स पर छापा मार कर हथियार व दस्तावेज जब्त किए। इसी कड़ी में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने हरवंत सिंह हैरी को गिरफ्तार किया था जो इसी नेटवर्क के तहत फंडिंग, हथियार सप्लाई और रिक्रूटमेंट में सक्रिय था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now