---Advertisement---

लातेहार: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 8 IED, 3 हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद; बम किया गया डिफ्यूज

On: May 28, 2025 12:03 PM
---Advertisement---

लातेहार: सुरक्षाबलों ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के तुतापानी जंगल में श्रृंखलाबद्ध 8 IED बम, 3 हथियार, बड़ी मात्रा में कारतूस, मैगजीन समेत अन्य सामग्री बरामद किया है। बम बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के साथ माओवादियों की तलाश में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन बुधवार को सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान पगडंडी से 5-5 किलो के 8 टिफिन बम बरामद किया गया। इसके अलावा 1 एसएलआर, 2 कार्बाइन, 259 जिन्दा कारतूस, 8 मैगजीन, 4 मैगजीन कवर समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बुधवार काे बताया कि नीचे दौना गांव में दो दिन पूर्व नक्सली कमांडर मनीष यादव के मारे जाने और कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जरिये पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नेतरहाट थाना क्षेत्र के तुतापानी जंगल में नक्सलियों के जरिये छुपाए गए हथियार तथा अन्य सामान बरामद हुए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब पूरा इलाके की छानबीन की तो वहां नक्सलियों के जरिये लगाए गए आठ आईईडी बम भी बरामद हुए। एसपी ने कहा कि नक्सलियों ने उक्त बम को पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। बरामद सभी बम को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

बता दें कि विगत दो दिन पूर्व इसी इलाके में टॉप कमांडर कुंदन खेरवार के दस्ता से सुरक्षाबलों की भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक नक्सली मनीष यादव मारा गया था। जबकि कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की टीम जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान यह सफलता हाथ लगी है। फिलहाल जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now