---Advertisement---

सरायकेला: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 12 IED

On: July 22, 2025 4:31 PM
---Advertisement---

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह गांव के पास पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान में 1.5 किलोग्राम के 12 केन IED बरामद किए गए। जिन्हें मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की सहायता से सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया।

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नीमडीह इलाके में भारी मात्रा में गोला-बारूद बिछाए जाने की सूचना पर तत्काल जिला पुलिस बल के जवानों के साथ झारखंड जगुआर और एसएसबी-26 बटालियन की संयुक्त टीम ने दलभंगा ओपी के नीमडीह गांव के पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी में पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा रखा गया 1.5 किग्रा वजनी 12‌ IED बम मिले। सुरक्षाबल के जवानों ने वहीं बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद आईईडी बम को नष्ट कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now