---Advertisement---

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हत्याकांड, बंदूकधारियों ने 9 लोगों को बस से उतारकर मार दी गोली

On: July 11, 2025 5:18 AM
---Advertisement---

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार देर रात क्वेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को हथियारबंद लोगों ने रोककर 9 यात्रियों को अगवा किया और उन्हें गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।

यह घटना नॉर्थ बलूचिस्तान के सर धक्का इलाके में झोब के पास हुई है। जहां हथियारबंद हमलावरों ने बस को रोका, यात्रियों को बाहर निकाला और नौ लोगों की पहचान कर उनका अपहरण कर लिया फिर उन्हें मार डाला। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने बताया कि झोब राजमार्ग पर क्वेटा से लाहौर जा रही बस को बंदूकधारियों ने रोक लिया। इसके बाद उन्होंने बस में चढ़कर यात्रियों के पहचान पत्र देखे। इसमें जिन यात्रियों के पास पंजाब प्रांत के पहचान पत्र थे, उन नौ यात्रियों को बस से उतारा और गोली मार दी। उन्होंने कहा कि हमने नौ शवों को पोस्टमार्टम और दफनाने की प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद खुलासा हुआ है कि जिन 9 यात्रियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया है, वो पाकिस्तानी सेना से जुड़े हुए थे। सभी 9 लोग पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी में काम करने वाले एजेंट्स थे। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने इस घटना के लिए भारत पर आरोप लगाया है। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के अनुसार भारत समर्थित विद्रोहियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now