ख़बर को शेयर करें।

बापटला: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को एक निजी ग्रेनाइट खदान में हुए भीषण हादसे में कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बल्लिकुरवा क्षेत्र में उस समय हुआ जब खदान का किनारा अचानक ढह गया और भारी-भरकम चट्टानें मजदूरों पर गिर गईं।

पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आठ गंभीर रूप से घायलों को नर्सरावपेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.। मृतकों के शवों को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए हैं।