---Advertisement---

आंध्र प्रदेश की ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, मजदूरों पर गिरे बड़े पत्थर; 6 की मौत

On: August 3, 2025 3:33 PM
---Advertisement---

बापटला: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को एक निजी ग्रेनाइट खदान में हुए भीषण हादसे में कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बल्लिकुरवा क्षेत्र में उस समय हुआ जब खदान का किनारा अचानक ढह गया और भारी-भरकम चट्टानें मजदूरों पर गिर गईं।

पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आठ गंभीर रूप से घायलों को नर्सरावपेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.। मृतकों के शवों को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें