---Advertisement---

सीरिया: दमिश्क के चर्च में बड़ा आत्मघाती हमला, 20 की मौत; 13 घायल

On: June 22, 2025 11:47 PM
---Advertisement---

Suicide Blast: सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार (22 जून) को एक शख्स ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। यह विस्फोट शहर के डुवैला इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St. Elias Church) में हुआ। शुरुआती जांच में पाया गया कि हमलावर पहले चर्च में घुसा और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद हमलावर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया। हादसे के समय चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी। इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सरकारी मीडिया ने इसे एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों के जरिये अंजाम दिया गया है।

घटना के बाद सुरक्षाबल और राहत दल मौके पर पहुंचे। चर्च के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सीटों पर मलबा और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। कई लोग सदमे में हैं और चर्च के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। यह हमला वर्षों बाद सीरिया में किसी चर्च पर हुआ बड़ा आत्मघाती हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now