ख़बर को शेयर करें।

Suicide Blast: सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार (22 जून) को एक शख्स ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। यह विस्फोट शहर के डुवैला इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St. Elias Church) में हुआ। शुरुआती जांच में पाया गया कि हमलावर पहले चर्च में घुसा और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद हमलावर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया। हादसे के समय चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी। इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सरकारी मीडिया ने इसे एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों के जरिये अंजाम दिया गया है।

घटना के बाद सुरक्षाबल और राहत दल मौके पर पहुंचे। चर्च के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सीटों पर मलबा और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। कई लोग सदमे में हैं और चर्च के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। यह हमला वर्षों बाद सीरिया में किसी चर्च पर हुआ बड़ा आत्मघाती हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *