ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- सिल्ली ग्राम विकास विद्यालय मैदान में रविवार को स्व कुनाल कुमार मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि सिल्ली के पाटका गांव निवासी 31 वर्षिय कुणाल कुमार का पिछले 15 अप्रैल 2022को आकस्मिक निधन गया था।वे क्षेत्र के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी थे उनके याद में उनके साथी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता में नामकोम, खेलगांव रांची, झालदा, तुलीन, लगाम समेत आसपास के कुल आठ टिमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच करमा इलेवन केसरडीह और रोहित इलेवन लगाम के बीच खेला गया । जिसमें करमा इलेवन ने निर्धारित 4 ओवर में 5 विकेट खोकर 45 रन बनाया। वहीं जबावी पारी खेलते हुए रोहित इलेवन ने 2 विकेट खो कर 3. 3 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया एवं 8 विकेट से जीत कर प्रतियोगिता का चैम्पियन बना। मुख्य अतिथि गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, पुर्व जिप सदस्य चित्तरंजन महतो ने विजेता टीम को नगद 15 हजार रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, मुखिया सीमा कुमारी गोंझु एवं रविन्द्र करमाली ने उप विजेता टीम को नगद 10 हजार रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के मैन आप द मैच, बेस्ट बॉलर , बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वितरण किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि स्व कुणाल कुमार क्षेत्र एक बेहत क्रिकेट खिलाड़ी थे। वो आज हमारे बीच नहीं रहे मगर उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके याद को जिंदा रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया इसके लिए हम आयोजन समिति का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए ही क्षेत्र से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निकल रही है। इससे पूर्व सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी गोंझु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पुर्व अतिथियों एवं खिलाड़ीयों ने स्व कुणाल कुमार के चीत्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता का संचालन अम्पाएर जीतु चौधरी, प्रकाश मांझी, कुनाल सिंह एवं विशाल बड़ाइक ने, कमेंट्री राजु बड़ाइक, नन्द किशोर महतो एवं वैभव कुमार महतो ने तथा स्कोरर अमित सेन किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बंटु गुप्ता, किशन आश, दिवाकर प्रसाद, ब्रजेश महतो, पिंटु साव, शुसीम कर, कुनाल सिंह, वैभव कुमार महतो, राजु बड़ाइक, गोविंदा चौधरी, हर्ष कुमार, कपिल प्रजापति, आकाश सेन, अमीत सेन, राहुल कर, किशन सिंह, गौरव सिंह, सौरव सिंह, प्रकाश मांझी, अनुप सिंह, अनुप प्रामाणिक, ज्योति मांझी, किशन आश आदि का सराहनीय योगदान रहा।