---Advertisement---

लातेहार: कोयला चोरी रोकने गए सीओ और बीडीओ पर जानलेवा हमला

On: March 29, 2025 4:43 PM
---Advertisement---

लातेहार: प्रदेश में अवैध कोयला खनन और चोरी का धंधा कथित रूप से राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में धड़ल्ले से फल फूल रहा है। संरक्षण प्राप्त होने के चलते चोरों का मनोबल हाई है। इसी बीच खबर आ रही है कि लातेहार में कोयला चोरों के खिलाफ दबिश देने गए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पर जमकर पथराव की खबर है।

इस जानलेवा हमले की सूचना दोनों अफसर ने अपने वरीय अधिकारियों को दे दी है।

बालूमाथ बीडीओ सोना उरांव और सीओ विजय कुमार पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पथराव किया गया।

बताया जा रहा है कि वहां 12 से 15 हाइवा अवैध कोयला जमा करके रखा गया था और उसे जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लोड कर बाहर भेजा जा रहा था।जब सीओ और बीडीओ ने कोयला तस्करों को पकड़ा तो उन्होंने उन दोनों पर हमला कर दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now