---Advertisement---

लातेहार: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता रथ रवाना

On: July 31, 2024 1:20 PM
---Advertisement---

लातेहार: गारु प्रखण्ड अंतर्गत मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का प्रचार प्रसार को लेकर बुधवार को प्रखंड परिसर से बीडीओ संतोष बैठा, सीओ दिनेश कुमार मिश्रा , अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज उरांव के द्वारा संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस जागरूकता के माध्यम से प्रखंड अंतर्गत योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया जायेगा जिससे प्रखंड की महिलायें अधिक से अधिक लाभ ले सकेंगी।


योजना से लाभ:

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य की एक महत्वाकांक्षी योजना है राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप मे प्रत्येक माह 1000 रूपये सहायता प्रदान की जाएगी।

न लाभुकों को लाभ:

लाभुकों की पात्रता को सहज़ रखा गया है आवेदक   झारखण्ड का निवासी हो उनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष तक का हो आवेदक का आधार लिंक एवं सिंगल बैंक खाता हो जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है वो भी योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकते है। आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र हो आवेदक का परिवार झारखण्ड राज्य के पीला राशन कार्ड, गुलाबी राशन कार्ड, हरा रंग का राशन कार्ड धारी हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now