---Advertisement---

लातेहार: बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए हो रहा सरकारी योजनाओं में निर्माण कार्य

On: July 30, 2024 5:53 AM
---Advertisement---

लातेहार (गारू): प्रखंड के बारेसांड पंचायत के झुमरी मे डुमर नाला के पास पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कार्य स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाए बगैर ही कार्य संवेदक द्वारा किया गया है।

कार्य स्थल पर प्राक्कलन से सम्बन्धित बोर्ड नही लगाये जाने की वजह से लोगों को सम्बन्धित योजना की जानकारी नही हो पाती है। ऐसे मे संवेदक मनमानी ढंग से कार्य को अंजाम देते है। लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने से लोग वहां हो रहे कार्यो की गुणवता साहित अन्य चीजों को देखने लगते है। इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नही लगाया जाता है। जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरु करने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है। योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाये बगैर कार्य को अंजाम दिया गया है। इसमे कार्य की गुणवता पर प्रश्न चिन्ह उठता है।


10 दिन पूर्व किया गया पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण

उक्त पुलिया मे संवेदक द्वारा मिट्टी का भराव किया गया था। बरसात की पहली बारिश में ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया। ग्रामीणों को आने जाने मे परेशानी हो रही है। यह सड़क तीसिया, नावटोली, मंगरा, लाटू, कुजरूम जैसे गावों को SH 9 से जोड़ती है। सड़क की स्थिति जर्ज़र होने के करण छोटे वाहनों से चलने वाले राहगीरों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें