---Advertisement---

लातेहार: हैवान बना पति, गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

On: July 12, 2024 5:43 AM
---Advertisement---

लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के औराटोली निवासी अमित लकड़ा ने अपनी पत्नी सरोज मिंज उम्र लगभग 35 वर्ष की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीण महिला और पुरुष वर्ग ने बताया की आरोपी शराबी था और हमेशा अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।

वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि अमित लकड़ा ने अपनी पत्नी को दिन में ही पत्नी को पीट कर हाथ तोड़ दिया था।वह हमेशा शराब पीने के पैसे को लेकर अक्सर मार पीट करता धा। घर में रखे आनाज को शराब पीने के लिए बेचा करता था। मृतक महिला अपने और बच्चों के पालन पोषण के लिए दूसरे के घर में मजदूरी करती थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के दो बेटी एक बेटा है। साथ ही मृतक महिला तीन माह से गर्भवती भी थी। रात में भी अमित लकड़ा ने पत्नी के साथ मारपीट किया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात की है।

इधर घटना की सूचना पाकर तुरंत ही महुआडांड़ डीएसपी के नेतृत्व में एसआई बंधन तिर्की घटनास्थल पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा। इस संबंध में डीएसपी हिमांशु चन्द्र मांझी ने बताया कि आरोपी पति शराबी था। अक्सर शराब पीकर मार पीट करता था। बुधवार की रात मार पीट करने से शायद महिला की मौत हुई है। वही रूम के अंदर शव को साड़ी के फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये हत्या है या आत्महत्या, इसकी सच्चाई सामने आएगी।

इधर मृतक महिला के परिजनों ने थाने में आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now