ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के अमझरिया पुलिस पिकेट के समीप गुरुवार की देर शाम पांच राउंड फायरिंग की। जवाब कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी एक राउंड फायरिंग की सूचना है।

ज्ञात हो कि चंदवा थाना क्षेत्र में पिछले करीब दो वर्ष से कोई नक्सली घटना नहीं हुई है। लेकिन गुरुवार शाम की घटना से नक्सलियों ने क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।