ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

लातेहार:- तेलंगाना के एक व्यक्ति से 3000/- रूपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चन्दनडीह गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक, लातेहार अंजनी अंजन को साइबर क्राईम पोर्टल (NCCRP) के माध्यम से तेलंगाना के शख्स से ठगी का मामला जानकारी में आया। जिसमें सोसाया बैंकेट सिंह (Sossaya Banket Singh) से तीन हजार रुपए की ठगी की गयी थी।

सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस अधीक्षक, लातेहार के निर्देश पर साइबर सेल, लातेहार के सहयोग से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ अपराधियों के लोकेशन के आधार पर, चन्दनडीह गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों, आनंद कुमार (20), सूलीचंद कुमार (23), छोटू कुमार (24), (थाना – गंगटी, शेखपुरा, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से ठगी में इस्तेमाल सामान भी जब्त किए गए हैं।

तीनों अपराधियों के पास से मोबाइल फोन (29 पीस), 25 सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर (5), काॅपी (5 – ठगी से संबंधित लेखा-जोखा अंकित है), एक्सटेंशन बोर्ड (1) और 1 नया इनवेलप बंडल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में इन साइबर ठगों ने भिन्न-भिन्न मोबाइल नंबर पर लोगों से संपर्क कर ‘केरला लाॅटरी टिकट’ के नाम पर OTP से ठगी करने की बात स्वीकार की है।