---Advertisement---

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ठगी में इस्तेमाल सामान जब्त

On: December 11, 2023 5:18 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

लातेहार:- तेलंगाना के एक व्यक्ति से 3000/- रूपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चन्दनडीह गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक, लातेहार अंजनी अंजन को साइबर क्राईम पोर्टल (NCCRP) के माध्यम से तेलंगाना के शख्स से ठगी का मामला जानकारी में आया। जिसमें सोसाया बैंकेट सिंह (Sossaya Banket Singh) से तीन हजार रुपए की ठगी की गयी थी।

सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस अधीक्षक, लातेहार के निर्देश पर साइबर सेल, लातेहार के सहयोग से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ अपराधियों के लोकेशन के आधार पर, चन्दनडीह गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों, आनंद कुमार (20), सूलीचंद कुमार (23), छोटू कुमार (24), (थाना – गंगटी, शेखपुरा, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से ठगी में इस्तेमाल सामान भी जब्त किए गए हैं।

तीनों अपराधियों के पास से मोबाइल फोन (29 पीस), 25 सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर (5), काॅपी (5 – ठगी से संबंधित लेखा-जोखा अंकित है), एक्सटेंशन बोर्ड (1) और 1 नया इनवेलप बंडल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में इन साइबर ठगों ने भिन्न-भिन्न मोबाइल नंबर पर लोगों से संपर्क कर ‘केरला लाॅटरी टिकट’ के नाम पर OTP से ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now