लातेहार: सोमवार को मनिका पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर इश्तेहार चिपकाए। मनिका प्रखंड क्षेत्र के जान्हो पंचायत के पटना गांव पहुंच कर मनिका थाना सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार समेत पुलिस बल के जवानों ने ब्रह्मदेव सिंह, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह के घर पर इश्तिहार चिपकाए। फरार चल रहे वारंटियों पर मनिका थाना में केस नम्बर 32/21, u/s-18(c) 28/29ndps एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
फरार चल रहे आरोपियों को मनिका पुलिस के द्वारा कई बार पकड़ने का प्रयास किया गया है। परंतु वारंटी तीन वर्षों से फरार है। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद मनिका थाना सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार समेत पुलिस बल के जवान फरार चल रहे वारंटियों के घर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाई और परिजनों से कहा की फरार चल रहे लोगों को प्रस्तुत कीजिए।