लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से 3.9 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र खोजा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के कुचामन का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से ठगी में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद किया है।
गिरफ्तारी की जानकारी
लातेहार पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने रेलवे कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी शाखा की मदद से आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
साइबर ठगी का तरीका
आरोपी ने रेलवे कर्मचारी को टेलीकॉम विभाग से होने का झांसा देकर कॉल किया और कहा कि उनके नाम से दिल्ली में अवैध सिम लेकर अपराध किया जा रहा है। इसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर रुपये की मांग की।