लातेहार :-बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में हज़ारीबाग रीजन से कैशपार ट्रस्ट के द्वारा संचालित ब्रहमो टेक्निकल संस्था और एड्रिक एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से सिलाई, कंप्यूटर एवं ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण देकर बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया ।
जिसमे ऑपरेशन के मुख्य अतिथि उमेश सर (डी.आर. एम) रहे। यह प्रोग्राम कैस्पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मुकुल जायसवाल और प्रोग्राम मैनेजर प्रतीक राणा सिंह के देख सफलतापूर्वक चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है । प्रमाण पत्र वितरण करने के प्रोग्राम को अमित कुमार, विवेक देव पांडे (बी. टी. आई), एवं कमलेश राणा (एस टी एस कम्प्यूटर बालूमाथ) के द्वारा सफल बनाया गया।