---Advertisement---

लातेहार: एसजेएमएम नक्सली संगठन का सुप्रीमो राजेश सिंह गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: February 3, 2025 2:08 PM
---Advertisement---

लातेहार: नक्सली संगठन संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के सुप्रीमो राजेश सिंह खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली लातेहार और गुमला जिले में लगातार विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। नक्सली के पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद हुई है।

दरअसल, गिरफ्तार नक्सली ने थर्ड रेल लाइन निर्माण कंपनी के ठेकेदार से वीडियो कॉलिंग कर रंगदारी मांगी थी। उसने ठेकेदार को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बंदूक दिखाकर धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा। ठेकेदार के द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत थाना में की गई थी। इसके बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने नक्सली की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाकर छापेमारी की और गुप्त सूचना पर सटीक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली राजेश की निशानदेही पर उसके पास से नाइन एमएम का देशी रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस, धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपी ने कई अन्य नक्सली वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। राजेश 2013 से 2025 तक कई संगीन मामलों में नामजद रहा है। इनमें हत्या, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें