---Advertisement---

लातेहार: मेड इन चाइना AK-47 के साथ जेजेएमपी के दो कमांडर गिरफ्तार

On: October 1, 2024 2:15 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिला पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो कमांडरों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम खुर्शीद अंसारी और फेकू भुइयां उर्फ सर्वनाश है। इनके पास से एक मेड इन चाइना AK-47 और नौ कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों नक्सली संगठन में सब जोनल कमांडर के ओहदे पर थे।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पहाड़ की तलहटी के निकट जेजेएमपी के उग्रवादी हथियार के साथ घूम रहे हैं। मामले में तत्काल एक्शन के लिए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई, जिसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now