---Advertisement---

लातेहार: जंगली हाथी ने यात्री बस पर जमाया कब्जा, चट कर गया खाने-पीने के सामान और छठ प्रसाद; जान‌ बचाकर भागे लोग

On: November 1, 2025 4:36 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में पिछले कई दिनों से एक जंगली हाथी ग्रामीणों और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। झुंड से अलग हुआ यह हाथी लगातार आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर रहा है और दहशत का माहौल बना रहा है। शनिवार को यह भटका हाथी अचानक बारेसांड थाना परिसर तक पहुंच गया, जहां उसे देखकर लोग सहम उठे।

सूत्रों के अनुसार, हाथी पहले सड़क मार्ग से होते हुए बारेसांड थाना मुख्यालय पहुंचा और रास्ते में कुछ ग्रामीण घरों को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान लातेहार से महुआडांड़ जा रही एक यात्री बस को उसने निशाना बना लिया। बस चालक ने दूर से हाथी को आते देख तुरंत गाड़ी रोक दी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल जाने को कहा। कुछ ही देर बाद हाथी बस के पास पहुंचा और खिड़कियां व गेट तोड़कर अंदर घुस गया। बस में रखे खाने-पीने के सामान के साथ-साथ यात्रियों द्वारा रखा गया छठ पूजा का प्रसाद भी उसने खा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग तीन घंटे तक मशक्कत की और पटाखे फोड़कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता पाई। इससे पहले भी यह हाथी दो दिन पूर्व महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय में पहुंच गया था, जहां करीब पांच घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाथी रोजाना अलग-अलग दिशा में भटककर आबादी में पहुंच जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़ न लगाएं और किसी भी स्थिति में हाथी के पास जाने की कोशिश न करें।

वन विभाग की चेतावनी

• हाथी को उकसाने या उसके पास जाने से बचें।

• बसों/वाहनों में तेज आवाज न करें।

• विभाग और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें।


प्रदेश में इस घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी यात्री बस से उतर गए और कोई हताहत नहीं हुआ। विभाग अब हाथी को सुरक्षित उसके झुंड तक पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रन फॉर यूनिटी: मनिका में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

मनिका में मोंथा तूफान का कहर: 3 महीने की मेहनत पर पानी फिरा; बारिश से धान की फसल खराब, किसानों की आंखों में आंसू

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गारू में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़

लातेहार में दर्दनाक हादसा: दादी को डूबने से बचाने के लिए तालाब में कूदे भाई-बहन, दोनों की मौत; महिला की हालत गंभीर

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी गिरफ्तार

छठ पर्व पर स्वच्छता की सौगात: बालूमाथ के गोविंद नगर में JCB से हुई नाले की सफाई, सड़क पर फैला था गंदा पानी