---Advertisement---

63वीं सुब्रतो कप मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में लातेहार ने गढ़वा को हराकर जीता खिताब

On: July 5, 2024 12:32 AM
---Advertisement---


झारखण्ड वार्ता

गढ़वा : प्रमंडल स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय रामासाहू के स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंडर-17 बालक वर्ग के गढ़वा, पलामू एवं लातेहार जिलों की टीमों ने भाग लिया।

तीनों टीमों के बीच आपसी लीग मैच के माध्यम से अंक आधारित निर्णय चयन समिति द्वारा लिया गया, जिसमें गढ़वा जिला ने प्रथम स्थान, लातेहार जिला ने द्वितीय स्थान और पलामू जिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच के लिए गढ़वा और लातेहार की टीमों ने क्वालीफाई किया, जिसमें लातेहार की टीम ने गढ़वा को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम लातेहार और उपविजेता टीम गढ़वा के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा द्वारा प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी क्रमशः लातेहार और रंका के खिलाड़ियों को देकर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं और उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को मजबूत बनाते हैं। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह खेल प्रभारी ने कहा कि खेल के प्रति विभाग अत्यंत ही गंभीर है और इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, पूनम श्री, वीरेंद्र प्रसाद, सुनीता कुजूर, विभा रानी, रवि सिंह, एडमोन कच्छप, रवि वैद्य, रेणु बाला, संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, शमशाद अहमद, शिक्षक जगन्नाथ राम और मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें