लातेहार:- लातेहार जिला परिषद के सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बिनोद उरांव, प्रियंका कुमारी, चंचला देवी ने रांची सचिवालय में पहुंच कर झारखंड पंचायती राज विभाग के निदेशक निशा उरांव, पंचायती राज प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साथ-साथ पंचायती राज विभाग की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर से मुलाकात करते हुए लातेहार जिला परिषद सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं और मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग पत्र सौंपा।