सरायकेला खरसावां : रांची-मुरी रेलखंड में लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन की इंजन के ऊपर आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आग लगने की खबर से ट्रेन में सवार यात्री आनन फानन में ट्रेन से नीचे उतर गए। आगजनी की खबर मिलते ही रेलकर्मी तत्काल हरकत में आए और इसकी सूचना तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को दी
। इसके बाद मुरी से टीआरडी की टीम लेटेमदा स्टेशन पहुंची और सभी के प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
लेटेमदा के स्टेशन मास्टर का कहना है कि इंजन के बीच वाले पेंट्रो में आग लग गई थी। इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना के कारण तकरीबन आधे घंटे तक ट्रेन को रोक रखा गया उसके बाद फिर से ट्रेन को रवाना किया गया।
बताया जाता है कि लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर के ऊपर सिर वायर पर शॉर्ट सर्किट हो गई जिससे आग की लपटें निकलने लगी जिसे देखकर हड़कंप मच गया।