ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग : समाज के प्रति संवेदनशील एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने एक बार पुनः अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सामाजिक दायित्वों के तहत जिला प्रशासन को 5 लाख रुपए का चेक सौंपा है। इस राशि के माध्यम से हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में स्थित लॉन टेनिस कोर्ट का पुनर्निर्माण किया जाएगा। लॉन टेनिस कोर्ट के पुनर्निर्माण से जिले के कई खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी तथा वह आगे और भी बेहतर ढंग से अपने अभ्यास को जारी रख पाएंगे। इससे पहले भी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की ओर से जिला प्रशासन को निरंतर विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सहायता राशि दी जाती रही है। फिर चाहें ओपन एमपी थिएटर के सौंदर्यीकरण की हो या फिर पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के लिए राशि देने की पकरी बरवाडीह ने हमेशा से हीं जिला प्रशासन को विभिन्न कार्यों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। उपायुक्त ने पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा दिए जाने वाले समय समय पर सहयोग की सराहना की और कहा कि ज़िले के विकास में इस तरह का सहयोग काफी महत्व रखता है। जिला प्रशासन के अलावा अगर बड़कागांव प्रखंड के आसपास के क्षेत्र की बात करें तो यहां भी परियोजना की ओर से कई सामाजिक काम किए गए हैं जिनमें सड़कों का निर्माण, डीप बोरवेल, हैंडपंप इत्यादि के अलावा सैकड़ो मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस विशेष मौके पर जिला उपायुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता राकेश रौशन, अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार के अलावा एनटीपीसी पकरी बरवाडीह से उप- महाप्रबंधक भू-अर्जन गुंजन राव एवं कार्यपालक अधिकारी सीएसआर रिचा नंदा के साथ ही एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी फैज़ तैयब (परियोजना प्रमुख इंचार्ज CB एवं KD), नवीन गुप्ता (HOP-CB), प्रवीण अनंतराम पांडे (HOP Badam), एवं अन्य एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *